कर्नाटक सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अमेरिका से दिल्ली पहुंचते ही चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने बिल्कुल भी वक्त नहीं गंवाया क्योंकि अब सवाल उनकी सरकार के वजूद का है. हालांकि जेडीएस कांग्रेस साझा सरकार के गृह मंत्री एम बी पाटिल का मानना है कि सरकार से संकट टल गया है. कर्नाटक में जेडीएस के साथ कांग्रेस का गठबंधन कई बार डांवाडोल होता रहा है लेकिन इस बार कुमारस्वामी सरकार पर संकट के गहरे बादल छा गए हैं. कर्नाटक विधानसभा के 13 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें से 8 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जेडीएस के हैं, ये सभी विधायक चौबीस घंटे से ज़्यादा समय से मुंबई के होटल सोफिटेल में ठहरे हुए हैं.