तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ने के कर्नाटक सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. कर्नाटक के किसान अब तमिलनाडु को कावेरी का जल रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाने के विकल्प पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा था कि कर्नाटक कावेरी नदी का 10 टीएमसीएफटी पानी पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लिए जारी करेगा.