कर्नाटक के तुमकुर में नारियल किसानों की मुश्किलें कम नहीं हैं. उन्हें बेहिसाब कीमतों, उगाए और बेचे गए नारियलों की संख्या पर डेटा की कमी, स्टेम ब्लीडिंग बीमारी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. राज्य के प्रमुख किसान संघों में से एक कर्नाटक राज्य रायता संघ का आरोप है कि सरकार ने नारियल की जो एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन जारी किया है उसमें खेती की लागत भी नहीं निकल पाती. रायता संघ तुमकुर को छोड़कर 10 सीटों से सर्वोदय किसान पक्ष के बैनर तले विधानसभा चुनाव भी लड़ रहा है. (Video Credit: PTI)