करीना कपूर खान बोलीं- ‘प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं में 100 तरह की भावनाएं आती हैं’

  • 5:38
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2021
NDTV से बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, “किताब का आइडिया मुझे चिकी ने सजेस्ट किया. उन्होंने मुझे मैसेज भेजा और मुझे बस 15-20 मिनट लगे हां बोलने के लिए. मैंने 15-20 मिनट में उनसे कहा कि यह काफी बढ़िया आइडिया है. नोर्मली मैं कुछ दिन लेती हूं बताने में. मुझे नहीं लगता है कि मेनस्ट्रीम की किसी अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात किया है.”

संबंधित वीडियो