बात सुप्रीम कोर्ट में पहुंचें दो केस की करेंगे, जिसमें शादी को लेकर झांसा देने की बात थी. बलात्कार की बात थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणियां भी सामने आईं हैं. हालांकि दोनों ही मामलों में सुप्रीम कोर्ट से आरोपियों को कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देने से इनकार कर दिया है. पहला मामला यूपी से जुड़ा है. जिसमें एक व्यक्ति विनय प्रताप सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. उनका कहना था कि यूपी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जो उनके साथ रहने वाली महिला ने ही बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई है. सुप्रीम कोर्ट में आरोपी विनय का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट यह एफआईआर रद्द करे. हालांकि इसी मामले में हाईकोर्ट ने इससे पहले एफआईआर रद्द करने से मना कर दिया था. तब ये आरोपी सुप्रीम कोर्ट आया था. यहां पर उसकी दलील थी कि आरोप लगाने वाली महिला अपनी सहमति से रह रही थी. जो इस बीच यौन संबंध बनाए गए थे वो भी दोनों सहमति से बनाए थे. इसलिए उसके खिलाफ बलात्कार का केस नहीं चलाया जा सकता है.