एनडीटीवी से खास बातचीत में फिल्मकार रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism), बॉलीवुड मफिया और बॉलीवुड में नशे को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा,'कंगना रनौत ने अपने दम पर सब कुछ किया है, आज वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. वो जब को इंडस्ट्री में आई थी तब कौन सा नेपोटिज्म था? बेटे को बाप का एडवांटेज मिले ये कौन सा गलत है? जो फैमिली बिजनेस होता है उसका आपको एडवांटेज मिलता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कोई और कर नहीं सकता है. अब तकनीक इतनी बदल गई है कि नए-नए राजे बन गए हैं.' किरण जुनेजा ने कहा कि कितने एक्टर्स के बेटे आकर फ्लॉप भी हुए हैं, आखिरी में आपकी काबलियत ही आपको आगे ले जाती है.