Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आज बड़ा रेल हादसा हुआ...एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी...हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हुए हैं...रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया सिन्हा ने कहा कि इस हादसे में मालगाड़ी के चालक, सहायक चालक और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की मौत हो गई है...रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक, मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया...जिसके चलते वो कंजनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई...इस हादसे के चलते अगरतला-कोलकाता बाधित हुआ है...अब तक 19 ट्रेन कैंसिल हो चुकी हैं...दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो चुका है...ट्रेन के जो डिब्बे ठीक हालत में थे, उन्हें इंजन लगाकर सियालदह भेज दिया गया है...NDRF और SDRF मौके पर मौजूद हैं...