ट्रंप की 'Superhero' Image पर कमला की हंसी से बदल गया 90 Minute Debate का रुख

  • 8:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2024

एक मंच, सामने कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने। ट्रंप हमेशा की तरह अपने 'सुपरहीरो' वाले मूड में, लेकिन फिर सामने नजर आती है एक आर्च्ड ब्रो! एक लंबी, लेकिन शांति भरी सांस। ठुड्डी पर रखा हुआ हाथ, और... एक हंसी, वो भी तिरस्कार भरी! हाँ, आप सही समझे, ये कोई शब्दों का वार नहीं था। ये था ईगो पर वार, और कमला हैरिस ने सबसे कमजोर जगह पर बटन दबा दिया! अब देखिए, यहां बात ट्रंप के रिकॉर्ड की नहीं थी। ना उनकी विवादास्पद पॉलिसीज़ की और ना ही उनके जुमलों की। कमला ने सीधे जाकर ट्रंप के दिल के सबसे नाजुक हिस्से पर हमला किया—उनके ‘ईगो’ पर! और यही वो पल था जब ट्रंप का अजेय गढ़ थोड़ा-थोड़ा करके दरकने लगा।
 

संबंधित वीडियो