अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. CNN के आकलन के मुताबिक कमला हैरिस की उम्मीदवारी को पर्याप्त समर्थन मिल गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के डेलिगेट्स ने हैरिस को समर्थन दिया है. एपी सर्वेक्षण के अनुसार भी कमला हैरिस ने उम्मीदवारी के लिए भारी बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होने वाले है. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया है.