Kamala Harris ने भरा Democratic Party में जोश, लोकप्रियता के ताज़ा पोल में Donald Trump से आगे

  • 11:58
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024
जो बाइडेन (Joe Biden) के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने और कमला हैरिस के रेस में आने के बाद डेमोक्रेट्स के लिए ख़ुशख़बरी है. ख़ुशख़बरी ये है कि कमला हैरिस रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं. रॉयटर्स/ipsos ने जो सर्व किया है उसके मुताबिक़, कमला हैरिस रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप से आगे निकल गई हैं. हालांकि ये बढ़त महज़ दो फ़ीसदी का है लेकिन इस लिहाज़ है अहम है कि जो बाइडेन के उम्मीदवार रहते ट्रंप आगे चल रहे थे.

 

संबंधित वीडियो