"पत्रकारिता का धर्म निभाते थे कमाल": रूमी जाफरी ने दी कमाल खान को श्रद्धांजलि

  • 3:31
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2022
कमाल खान के दोस्‍त और फिल्‍म निर्देशक रूमी जाफरी ने उनके निधन पर कहा कि मैंने अपने एक लखनऊ के दोस्‍त को कहा था कि मुझे कमाल खान से बात करा दो. हिंदुस्‍तान में एक ही शख्‍स हैं, जिनसे मैंने सामने से फोन कर दोस्‍ती की थी. उन्‍होंने कहा कि कमाल पत्रकारिता का धर्म निभाते थे.

संबंधित वीडियो