भारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आए हैं, जिसमें 27 भारतीय हैं और 16 इटली के हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु के एक-एक मामले हैं. लद्दाख के दो मामले हैं, दिल्ली-एनसीआर के तीन मामले हैं. सबसे ज्यादा केरल और यूपी से हैं जहां 9-9 मामले सामने आए हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस की बात की जाए तो 1,09,965 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए और 3892 लोगों की इससे मौत हो गई. ठीक होने वालों का आंकड़ा 55,444 है.