कोरोनावायरस महामारी में अभी तक इससे बचने का कोई तय उपाय या तरीका नहीं है तो लोग घरेलू नुस्खे वाले काढ़े पर निर्भर हैं, लेकिन काढ़े का ज्यादा सेवन अब खतरनाक बन रहा है. इसके चलते लोगों में इंटर्नल ब्लीडिंग यानी शरीर के आंतरिक अंगों में खून का रिसाव, आंत-पेट में मल्टीपल अल्सर और मुंह के छालों के साथ बड़ी संख्या में मरीज़ अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के खौफ में काढ़ा लगभग हर घर में बन रहा है और लोग दिन में कई बार काढ़ा पी रहे हैं. इसके फायदे कई हैं लेकिन इसमें डाले जाने वाली कुछ सामग्री ज्यादा मात्रा में लेने के कारण लोग अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, वो भी अल्सर के कारण अंदरूनी ब्लीडिंग की गंभीर शिकायतों के साथ.