चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले 1974 में भारत-श्रीलंका (India-Sri Lanka) के बीच हुआ एक समझौते का जिन्न फिर से बाहर निकल गया है. दरअसल 1974 में, भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां उन्होंने एक समुद्री सीमा खींची, और समुद्री सीमा खींचने में कच्चाथीवू (Kachchatheevu) को सीमा के श्रीलंकाई पक्ष पर रखा गया. अब बीजेपी (BJP) ने चुनाव से पहले इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है. पहले पीएम (PM Modi) ने मेरठ (Meerut) में कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1974 में मां भारती के एक अंग को खराब बताकर अलग कर दिया गया. आज विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने भी कहा, हम जानते हैं कि यह किसने किया, यह नहीं पता कि इसे किसने छुपाया, हमारा मानना है कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि यह स्थिति कैसे उत्पन्न हुई. विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि इस समझौते की वजह से भारतीय मछुआरों को नुकसान हो रहा है.