मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ये अब साफ़ हो गया है. कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा तो मिल ही गया है साथ ही शिवराज सिंह चौहान भी अब दावेदारी से हट गए हैं. इस्तीफ़ा सौपने के लिए राजभवन रवाना होने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संख्याबल के सामने वो शीश झुकाते हैं. इस बीच कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया..कांग्रेस को बहुमत के लिए ज़रूरी 116 का आंकड़ा बीएसपी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से हासिल हो गया है. उधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की श्रीनिवासन जैन ने. सिंधिया ने कहा कि सीएम का फैसला पार्टी करेगी.