Sanchar Saathi App: संचार साथी ऐप को लेकर प्री-इंस्टॉलेशन की अनिवार्यता तो हटा दी गई...लेकिन, आखिर इसको लेकर विवाद कहां पर था...कल जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस पर ये बातें क्लियर कर दी थी कि यूजर्स ऐप को डिलीट भी कर सकते हैं...इसके बाद भी पेच कहां फंसा था जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था...