NDTV Yuva Youth for Change Conclave | DIME की फाउंडर चंद्रलेखा ने 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बताया कि युवा क्या करें कि वो पैसा कमा सकें. उन्होंने बताया कि युवाओं को अपने अंदर स्किल बढ़ाने पर काम करना चाहिए. स्किल पैसा कमाने की पहली सीढ़ी है. साथ अनुशासन में रहना भी बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपको अपनी बचत को अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए, ताकि उससे भी और पैसा बन सके. इससे आप फाइनेंशियल सिक्योरिटी हासिल कर सकते हैं.