पहलू खान मामले में अलवर कोर्ट के फैसले के बाद कई तरह की बातें हुई. कुछ लोगों ने इस फैसले को गलत बताया तो कुछ लोगों ने कहा कि कोर्ट ने आरोपियों के हक में फैसला सुनाया है. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी अदलात के जज की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि उसे सूबतों के आधार पर ही फैसला देना होता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि पुलिस की जांच में बरती गई लापरवाही की वजह से कोर्ट से आरोपी रिहा हो जाते हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने पहलू खान मामले की तरफ इशारा भी किया.