कई मायनों में मैं पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई हूं : जूही चावला

अभ‍िनेत्री जूही चावला ने भी #AllForBengal टेलीथॉन में श‍िरकत की. उन्होंने कहा, 'कोलकाता मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. जिस दिन 'क़यामत से क़यामत- मुंबई में रिलीज़ हुई उसी दिन लाडो गोपाल एक फ़िल्म साइन करने के लिए बंगाल से मुंबई आए. इसलिए, मैं कह सकती हूं कि मैंने बंगाली फिल्मों से भी अपने करियर की शुरुआत की. फिर आईपीएल मुझे वापस बंगाल ले आया. मेरी सास भी बंगाल से हैं. इसलिए कई मायनों में, मैं पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई हूं.

संबंधित वीडियो