दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मंदीप रंधावा ने बताया कि रविवार शाम जे एन यू में कुल 34 छात्र और छात्राओं को चोट लगी थी जिन्हें ट्रामा सेंटर में ले जाया गया और सभी 34 को सोमवार सुबह तक डिस्चार्ज कर दिया गया. यानि कुल 34 ही घायल हुए. अब ABVP दावा करती है कि उसके 25 से अधिक छात्र घायल हुए हैं. तो क्या सारे छात्र ABVP के हैं? तब तो यह और गंभीर है कि JNU में नकाबपोश गुंडे ABVP के लोगों को इस तरह से मार गए. ABVP ने दिल्ली पुलिस और JNU प्रशासन पर इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं कि दोनों फेल रहे हैं. उम्मीद है कि ABVP 25 से अधिक घायल छात्रों को मीडिया के सामने पेश करेगी, और ABVP पर आरोप लगाने वाले 34 छात्रों और शिक्षकों को पेश करेंगे. ABVP की प्रेस रिलीज में सिर्फ एक छात्र का नाम है और उसका बयान ANI के ज़रिए आया है. ABVP ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा है कि वामपंथी छात्र संगठनों ने जुड़े गुंडों ने लाठी डंडों से उन पर हमला किया. जिसने ABVP के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.