केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह ने 01 सितंबर को IIC दिल्ली में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला टीका लॉन्च किया. वैक्सीन, क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) द्वारा विकसित किया गया है. DCGI ने पहले स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन के निर्माण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को बाजार की अनुमति दी थी. (Video Credit: ANI)