जीव मिल्‍खा सिंह सीनियर मेजर के लिए क्वालिफ़ाई करने वाले पहले भारतीय गॉल्फ़र

  • 7:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2022
भारत के सबसे कामयाब गॉल्फ़र में से एक जीव मिल्खा सिंह ने क्यों सोचा था कि वो अब कभी गॉल्फ़ नहीं खेलेंगे.  जीव सीनियर मेजर के लिए क्वालिफ़ाई करने वाले पहले भारतीय गॉल्फ़र बन गये हैं. NDTV संवाददाता विमल मोहन से नारिटा, जापान से  ख़ास बात करते हुए जीव कहते हैं कि गॉल्फ़ में ये भारत का गोल्डन टाइम है.