रफ्तार: जीप ने भारत में लॉन्‍च की अपनी सबसे सस्‍ती एसयूवी कंपस

  • 19:23
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2017
जीप में भारत में ही बनी अपनी सस्‍ती एसयूवी कंपस को लॉन्‍च कर दिया है. इसकी कीमतों को लेकर ढेर सारी चर्चाएं चल रही हैं. हाल फिलहाल में शायद ही किसी प्रोडक्‍ट की कीमत को लेकर इतीन उत्‍सुकता देखने को मिली होगी. तो जानिए कैसी है नई जीप कंपस. इसके अलावा रफ्तार की इस कड़ी में देखिए मर्सिडीज की नई जीएलए टी-20 डी 4मैटिक की टेस्‍ट ड्राइव.

संबंधित वीडियो