बिहार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद JDU नेता डॉक्टर अजय आलोक ने कहा, 'आरोप बिल्कुल निराधार हैं लेकिन शुचिता के उच्च मापदंडों का निर्वाह करते हुए नैतिकता के कारण उन्होंने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया. हमने तो दे दिया लेकिन जो-जो आरोप लगा रहे थे, उनपर भी तो आरोप लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव क्या अब कसम खाएंगे कि वो नेता विरोधी दल अब नहीं बनेंगे. आरोप उनपर भी लगा हुआ है. चार्जशीट नहीं फाइल है. राबड़ी जी इस्तीफा देंगी. चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो इस्तीफा दें और कसम खाएं कि नेता विरोधी दल नहीं बनेंगे.'