बुधवार शाम इस्तीफ़ा देने के बाद गुरुवार सुबह नीतीश फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू के कुछ नेता बगावत के संकेत दे रहे हैं. जेडीयू के कुछ नेता इससे खुश नहीं हैं. अली अनवर ने नीतीश के इस कदम को राष्ट्रीय दुर्घटना बताया वहीं जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के घर कुछ नेताओं ने मुलाकात की और उसके बाद कहा गया कि बीजेपी का साथ जाने का फ़ैसला नीतीश कुमार का व्यक्तिगत फ़ैसला है. शरद यादव नाराज़ नज़र आ रहे हैं और आने वाले एक-दो दिन में वो क्या करते हैं इस पर नज़र रहेगी.