बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी जया प्रदा को यूपी की रामपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है. अगर ऐसा होता है इस सीट पर उन्हें आजम खान के खिलाफ खड़ा होना है. जानकारों के अनुसार जया प्रदा के इस सीट से चुनाव लड़ने पर यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा. और गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से टिकट दिए जाने को लेकर एक बार फिर राज्य बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मुझे बेगूसराय से चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे बस इस बात का दुख है कि पार्टी नेतृत्व ने मुझेसे पूछा तक नहीं. मैं शीर्ष नेतृत्व से नहीं लेकिन राज्य नेतृत्वसे जरूर दुखी हूं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय मेरा ननिहाल है मैं वहां पला-बढ़ा हूं इसलिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है. दिक्कत सिर्फ टिकट देने के तरीके से है. अगर मुझसे बात की जाती तो क्या परेशानी थी.