देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है और मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर भव्य आयोजन शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और बृजवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों के बीच रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दही हांडी, रासलीला और मयूर नृत्य के साथ बृज की संस्कृति का अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है