Jammu Kashmir Terrorist Attack: सेना को निशाना बनाने के पीछे क्या आतंकी मंसूबे? | Khabron Ki Khabar

  • 51:22
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

 

Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकवादियों की बदली रणनीति आए दिन नए-नए जानलेवा हमलों और चुनौतियों के तौर पर सामने आ रही है. बीते कुछ दिनों में जो हमले जम्मू-कश्मीर में हुये हैं, उनमें एक बात जो सबसे ज्यादा चौंकाती है वो कि ये आंतंकी हमले कश्मीर घाटी के बजाये अब जम्मू के इलाके में ज्यादा हो रहे हैं, जबकि पहले इशका उल्टा हुआ करता था। आतंकवादी अब पीर पंजाल की पहाड़ियों के दक्षिण में घने जंगलों और कठिन भौगोलिक इलाके का फ़ायदा उठाकर ये हमले कर रहे हैं. इस इलाके के जंगल और पहाड़ियां हमलों के बाद उनके छुपने के लिए काफ़ी मन माफ़िक जगह हैं. इस इलाके के पुंछ और राजौरी के इलाके आतंकियों के निशाने पर ख़ासतौर से हैं. और अधिकतर वो यहीं से वो सुरक्षा बलों पर भी लगातार हमले कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो