Jammu Kashmir में एक और आतंकी हमला, 48 घंटे में पांच आतंकी वारदाते | NDTV GROUND REPORT

  • 3:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में अचानक से बढ़ी आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं...आज श्रीनगर के संडे मार्केट में आतंकियों ने ग्रेनेड ब्लास्ट किया...इस ब्लास्ट में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए...हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है...इससे पहले पिछले 48 घंटों में खानयार, बांदीपोरा, बडगाम और अनंतनाग में आतंकी वारदातें सामने आईं...इस दौरान 3 आतंकी मारे गए और 4 जवान घायल हुए...श्रीनगर के खानयार में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी...यहां आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर उस्मान मारा गया...आतंकी उस्मान उर्फ छोटा वलीद पाकिस्तानी मूल का था...साथ ही अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया...

संबंधित वीडियो