जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक तरफ़ चुनाव की तैयारी हो रही है दूसरी तरफ़ आतंक की चुनौती बनी हुई है। 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की बात चल रही है, परिसीमन हो चुका है और सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर तक वहां चुनाव कराने को कहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय के साथ बैठक भी की। लेकिन इस बीच जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के हमलों के बाद सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। सवाल है कि क्या चुनावी आहट को लेकर आतंकियों ने दहशत फ़ैलाने के लिए हमले तेज़ कर दिए हैं। क्या वोट की चोट से इस बार आतंक पर बड़ी स्ट्राइक होने वाली है.