जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद एक चुनी हुई सरकार सत्ता में लौटी है. हालांकि अब ये एक यूनियन टेरिटरी है यानि केंद्र शासित प्रदेश है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ पांच और लोगों ने मंत्री पद की शपथ थी. इनमें सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. शपथ लेने वालों में निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा भी शामिल हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने कहा है कि ये कांटों का ताज है, पूरी मेहनत करेंगे उम्मीदों पर खरा उतरने की.