Jammu Kashmir Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे... वहीं गृह मंत्री अमित शाह राजौरी, पुंछ में रैली करेंगे...आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बनिहाल में रैली की। उन्होंने कहा कि केवल भारतवासियों की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की नजर जम्मू कश्मीर के चुनाव पर है। राजनाथ सिंह ने POK का मुद्दा उठाया...उन्होंने कहा कि POK में विकास नहीं हुआ है... और अगर वहां के लोग भारत का विकास देखेंगे तो यहां शामिल होना चाहेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम POK के लोगों को अपना मानते हैं...और उन्हें भारत में शामिल होना चाहिए।