Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में पहले दौर के चुनाव के लिए परचे भरने का आख़िरी दिन था। इस मौके पर वहां जो गहमागहमी दिखी, उससे यही नज़र आता है कि सबको लोकतंत्र से ही आख़िरी उम्मीद है। इन सबमें वहां के राजनीतिक दल हैं, हमास जैसे संगठन हैं और कभी अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हैं।