जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग करने के फ़ैसले में बीजेपी ने पाकिस्तान का ऐंगल दिया है, जिसे लेकर नया बवाल शुरू हो गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के बीच तीखी बहस जारी है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य में पाकिस्तान के इशारे पर सरकार बनाने की तैयारी थी, जबकि उमर अब्दुल्ला ने राम माधव को याद दिलाया कि वो बाहर के हैं, जबकि यहां राज्य की जनता बलिदान देती रही है. उन्होंने कहा कि अगर राम माधव इल्ज़ाम लगा रहे हैं तो उन्हें सबूत भी देना होगा. कांग्रेस ने भी बीजेपी के आरोप को चुनौती दी.