नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के जामिया नगर में आज शाम हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया, इस दौरान काफ़ी आगज़नी हुई, दिल्ली परिवहन निगम की तीन गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी, आसपास से गुज़र रही कई गाड़ियों में भी काफ़ी तोड़फोड़ की. इस दौरान फ़ायर ब्रिग्रेड की एक गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. दिल्ली फ़ायर सर्विस का एक फ़ायरमैन भी घायल बताया जा रहा है. इस बीच जामिया मिल्लिया के शिक्षकों के संगठन ने कहा है कि इस हिंसा से जामिया मिल्लिया के शिक्षकों और छात्रों का कोई लेना देना नहीं है. उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और हिंसा की घटनाओं के लिए बाहर के कुछ लोग ज़िम्मेदार हैं जो इस प्रदर्शन में घुस आए.