देश के कई इलाके सूखे की चपेट में है और आने वाले दिनों ये संकट और गहराने वाला है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां स्थिति ज़्यादा ख़राब है. यहां 28000 से ज़्यादा गांव सूखे की मार झेल रहे हैं लेकिन सरकार का जलयुक्त शिवर अभियान फेल होता नज़र आ रहा है. दरअसल इस अभियान के तहत सूखे से मुक्ति मिलना तय था लेकिन 8000 करोड़ खर्च होने के बावजूद ये योजना नाकाम होती नज़र आ रही है.