Jaipur Police: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने से जुड़ी खबर सामने आई है. इस गैंग की 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लॉरेंस बिश्नोई ने मैडम माया को बेहद खास टास्क दे रखा था. मैडम माया जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखती थी. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संदेश भी पहुंचाने का जिम्मा इसी के पास था. मैडम माया की गैंग में खूब चलती थी और हर कोई इसकी बात को मानता था.