राजस्थान की राजधानी जयपुर 'स्वाइन फ्लू' की भी राजधानी बनती जा रही है. इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 578 मामले सामने आ चुके हैं. ये देश भर में सामने आए स्वाइन फ्लू के मामलों में से तकरीबन आधे हैं. 11 फरवरी को जारी एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में देश के सबसे ज़्यादा 871 केस सामने आए, जिनमें से अकेले 578 जयपुर में थे. रिपोर्ट के मुताबिक देश के 1022 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले. जम्मू कश्मीर में 27, गुजरात में 16, मध्य प्रदेश में 7, हरियाणा में 13, दिल्ली में 19 और उत्तर प्रदेश में 10 मामले सामने आए.