Jaipur Airport New Terminal: कई सालों के इंतजार के बाद शनिवार को आखिरकार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन हो गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया. इस दौरान अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड के डायरेक्टर जीत अदाणी, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा के साथ-साथ कई अन्य मौजूद थे. टर्मिनल-1 के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गांव की शोभा केत (जो गांव से बाहर होता है) बता देता हैं, वैसे ही जयपुर शहर की शोभा यह टर्मिनल-1 बता देगा. इस टर्मिनल की बनावट ऐसी हुई है कि यहां उतरते ही लोगों को राजस्थान की राजशाही के साथ-साथ जयपुर की विरासत की जानकारी मिल जाएगी. जानिए इस टर्मिनल की खासियत.