SpiceJet ने ASI जवान पर लगाया आरोप, क्रू मेंबर ने क्यों मारा थप्पड़, बताई वजह

  • 3:00
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2024

Jaipur Airport पर स्पाइस जेट (SpiceJet) की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया. घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है. आरोप है कि इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की. वहां मौजूद ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा. क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया. इसके बाद ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी. वहां महिला स्टाफ पहुंचती, इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया. वहीं स्पाइसजेट ने जवान पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. स्पाइसजेट के मुताबिक जवान ने क्रू मेंबर को ड्यूटी के बाद उससे मिलने के लिए कहा था.

संबंधित वीडियो