Bomb Threat News: मंगलवार को पटना, जयपुर, दिल्ली और वापारणसी समेत कई एयरपोर्ट (Airports) को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद सभी जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ई-मेल से भेजे गए धमकी में लिखा गया था कि एयरपोर्ट्स को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरे ई-मेल के बाद सीआईएसएफ की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. हालांकि जांच के बाद पता चला कि ये धमकी मात्र एक अफवाह निकली.