71वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अभिनेता वरुण धवन ने NDTV के खास कार्यक्रम जय जवान में शिरकत की. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह जोधपुर पहुंचे, जहां से जय जवान की टीम उन्हें अपने साथ लेकर वायुसेना के एयर बेस पर पहुंची. इस दौरान वरुण धवन ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में आने के लिए और अपने जवानों से मिलने के लिए बेहद उत्साहित था. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वायुसेना की वर्दी भी पहनी. वायुसेना की वर्दी पहनने को लेकर वरुण ने कहा कि यह मेरे लिए एक अलग से एहसास है. मैं इसे लेकर क्या कहूं ये समझ नहीं आ रहा. मेरे पास शब्द नहीं हैं!