कल्याणी ग्रुप ने तैयार की हर तरह का गोला बारूद फायर करने वाली 155 एमएम की तोप

कल्याणी ग्रुप ने 155 एमएम की 52 कैलिबर की राइफल बैरल तोप बनाई है, पहली बोफोर्स तोप 39 कैलिबर की थी। इसकी क्षमता को ऐसे समझा जा सकता है कि जैसे-जैसे बैरल की लंबाई बढ़ती है, आपकी रेंज भी बढ़ जाती है। 39 कैलिबर में जहां आपकी रेंज 27-29 किमी होगी, वहीं 52 कैलिबर में रेंज 41 किमी हो जाएगी।

संबंधित वीडियो