इसरो आज अंतरिक्ष में शतक लगाने जा रहा है. अब से कुछ देर बाद 9.29 पर श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से इसरो अपना 100वां उपग्रह लॉन्च करेगा. एक साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. PSLV C-40 अपने साथ सबसे भारी कार्टोसैट 2 सीरीज के उपग्रह के अलावा 30 दूसरी सैटलाइट अंतरिक्ष में ले जाएगा. जिसमें एक भारतीय माइक्रो सैटेलाइट और एक नैनो सैटेलाइट के अलावा 28 छोटे विदेशी उपग्रह हैं. कार्टोसैट 2 सीरीज़ सैटेलाइट 710 किलो वज़नी है. ये एक निगरानी उपग्रह है.