Farming in Space: भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान संगठन ने एक बार फिर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसरो के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है. दरअसल, इसको को अंतरिक्ष में बीज अंकुरित करने में सफलता हासिल हुई है. इसरो ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण की स्थिति में चार दिन में अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी 60 के पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म पर लोबिया के बीज फूटे हैं. अब उम्मीद है कि इसमें से जल्द ही पत्ते निकल आएंगे. #ISRO #Space #Farming #FarminginSpace