ISRO ने फिर से रचा इतिहास, 36 सैटेलाइट्स के साथ LVM3 रॉकेट किया लॉन्च

  • 6:11
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2023
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए. भेजे गए सभी सैटेलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है. यह लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से सुबह 9.00 बजे की गई. बता दें कि इसरो ने ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप के लिए 72 सैटेलाइट लॉन्च करने का करार किया है.

संबंधित वीडियो