गगनयान के 'क्रू मॉड्यूल' की सफल लॉन्चिंग पर बोले ISRO प्रमुख- हमने रचा इतिहास

  • 2:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2023
गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम से जुड़े पेलोड के साथ उड़ान भरने वाले परीक्षण यान का शनिवार सुबह 10 बजे सफल प्रक्षेपण किया गया. इस अवसर पर इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि मुझे गगनयान टीवी-डी1 मिशन की सफलता की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.
इससे पहले रॉकेट का प्रक्षेपण शनिवार सुबह आठ बजे के लिए निर्धारित था, लेकिन बाद में इसे दो बार कुल 45 मिनट के लिए टाला गया.

संबंधित वीडियो