फिलीस्तीन दो इलाकों में बंटा देश है ..यानी 1947 में जो स्थिति पाकिस्तान की थी, वो आज फिलीस्तीन की है. बीच में इजरायल है और पश्चिम में गाजा पट्टी और पूर्व में वेस्ट बैक का इलाका है और दोनों इलाकों को मिलाकर संपूर्ण फिलीस्तीन बनता है. ये अलग बात है कि गाज़ा पट्टी की हमास सरकार और वेस्ट बैंक में PLO की सरकार है. औऱ दोनों के बीच भी आपस में तनाव ही रहता है लेकिन शनिवार को इज़रायल में हुए हमलों के बाद हमास और PLO एक हो गये हैं.