अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि गाजा में राहत पहुंचाने के लिए अस्थाई पोर्ट बनाया जाएगा. लेकिन इस पर अमल करने के लिए कई हफ्तों का वक्त लग सकता है. समुद्री रास्तों के जरिए राहत सामग्री की छोटी खेप भेजी जा सकती है, लेकिन बड़ी खेप भेजने के लिए बड़े स्तर पर तालमेल की जरूरत होगी. जिसमें और ज्यादा वक्त लगेगा. अमेरिका के इस अभियान में और देश भी हिस्सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि साइप्रस से गाजा में राहत सामग्री भेजी जाएगी.