Israel Iran War: इजरायल ने पाबंदी के बावजूद क्यों किया White Phosphorus Bomb का इस्तेमाल?

  • 16:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

 

Israel Iran War Update: आपको याद होगा..इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल ने कहा था कि हिज्बुल्लाह के गढ़ में घुसेंगे...और जमीनी छापेमारी शुरू करेंगे...अब एक के बाद एक इजरायल यही काम कर रहा है..इजरायल ने बेरूत में भीषण बमबारी की है...इजरायली की सेना दावा कर रही है कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में सटीक हवाई हमले किए हैं...और बहुत नज़दीक से निशाना साधकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बर्बाद कर दिया है...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो